इस सरकारी बैंक में चाहते हैं नौकरी तो हो जाएं तैयार, जल्द ही आएगा बड़ा अपडेट……..

खबर शेयर करें 👉

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया वित्त वर्ष 2025-26 में 18,000 के करीब नई भर्तियां करने जा रहा है। इनमें 13,500 से 14,000 पद क्लर्क और करीब 3000 पद अधिकारी स्तर के होंगे। बैंक के अध्यक्ष सीएस शेट्टी ने शनिवार को वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे पेश करते हुए मीडिया के सामने यह जानकारी दी।
भर्ती में करीब 1600 पद सिस्टम अधिकारियों के होंगे
पिछले एक दशक में स्टेट बैंक की ओर से यह सबसे बड़ी भर्ती होने जा रही है। शेट्टी ने कहा, हम अपनी तकनीकी दक्षता को भी नए स्तर पर लेकर जाने वाला है और इसलिए इस बार की भर्ती में करीब 1600 पद सिस्टम अधिकारियों के होंगे। सिस्टम अधिकारियों की भर्ती की भी यह एक दशक में सबसे बड़ी संख्या है।
निवेश करने में पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आई
स्टेट बैंक अध्यक्ष ने कहा, हमारी यह भर्ती योजना, बैंकिंग में तकनीकी रूप से आमूल-चूल बदलाव को और गहरा करने की दिशा में उठाया जाने वाला कदम है। इससे यह भी साबित होता है कि तकनीक आधारित रास्ते पर आगे बढ़ने में बैंक खर्च को आड़े नहीं आने देगा। उन्होंने हालांकि तकनीक बदलाव की दिशा में किए जाने वाले निवेश की राशि नहीं बताई लेकिन यह साफ किया बैंक की तकनीकी दक्षता के लिए निवेश करने में पैसे की कमी कभी आड़े नहीं आई।
इस वित्त वर्ष में एक लाख करोड़ से अधिक संचालन लाभ
स्टेट बैंक ने वित्त वर्ष 2024-25 में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक संचालन लाभ अर्जित किया है जो पिछले साल के मुकाबले 17.89 फीसदी अधिक है। बैंक में जमा राशि 53 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गई है। इस अवधि में बैंक का गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) अनुपात 1.82 फीसदी जबकि कुल एनपीए 0.47 फीसदी रहा है।

स्रोत im