एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर लगातार गली- मोहल्लों में सत्यापन अभियान जारी
मुखानी व काठगोदाम क्षेत्र में ताबड़तोड़ कार्यवाही
21 मकान मालिकों पर लाखों का जुर्माना, 218 लोगों का सत्यापन
अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशानुसार* जनपद में लगातार *ऑपरेशन सेनीटाइज* अभियान चलाकर सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में आज मुखानी एवम काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन कार्यवाही में पहली टीम टीमों श्री नितिन लोहनी सीओ हल्द्वानी, श्री सुमित पाण्डे क्षेत्राधिकारी, श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा दूसरी टीम श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, श्री दीपक बिष्ट एवम SSB/PAC व पुलिस टीम द्वारा बृहद सत्यापन अभियान चलाया गया।
अलग-अलग टीमों द्वारा गली मोहल्लों में जाकर बिना सत्यापन रह रहे व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।
जिसमें निम्न कार्यवाही की गई
- कुल 218 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। 20 मकान मालिकों पर 10-10 हजार के कोर्ट चालान कुल जुर्माना 2,00,000/- रुपये। 01 मकान मालिक का 5000 रुपये का नगद चालान व 13 व्यक्तियों पर 81 पुलिस एक्ट में कार्यवाही करते हुए 8500/- रुपये का जुर्माना जमा किया गया।
इसके अतिरिक्त सभी को सत्यापन किए जाने हेतु जागरूक किया गया।
जनपद पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि वे अपने किरायेदारों एवं मजदूरों का समय से सत्यापन कराएं जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।
स्रोत:- मीडिया सैल
नैनीताल पुलिस
